असम: दीमा हसाओ की कोयला खदान से एक शव बरामद, आठ श्रमिक अब भी फंसे; सेना और एनडीआरएफ का बचाव अभियान जारी

असम

8 जनवरी 2025:

असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो क्षेत्र में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भर जाने के कारण नौ श्रमिक फंस गए थे। बुधवार सुबह सेना और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमों ने बचाव अभियान के दौरान एक श्रमिक का शव बरामद किया। अभी भी आठ श्रमिक खदान में फंसे हुए हैं। बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है।

भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। मंगलवार शाम को अभियान रोक दिया गया था, लेकिन बुधवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि 21 पैरा गोताखोरों ने एक शव बरामद किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एनडीआरएफ कमांडेंट एन. तिवारी ने बताया कि श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए 24 घंटे प्रयास जारी हैं। जल्द ही नौसेना की टीम भी सहायता के लिए पहुंचने वाली है।

घटना के संबंध में असम पुलिस ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21(1) और धारा 3(5)/105 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पुनीश नुनिसा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से संपर्क कर बचाव अभियान के लिए सहायता मांगी, जिसके बाद कोल इंडिया मुख्यालय को निर्देश जारी किए गए।

खदान में भरे पानी को निकालने के लिए डी-वाटरिंग पंप मंगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि ओएनजीसी के डी-वाटरिंग पंप को कुंभीग्राम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर लोड किया गया है और एसडीआरएफ के पंप उमरंगसो से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *