मार्क जुकरबर्ग ने साधा निशाना: ‘स्टीव जॉब्स ने बनाया आईफोन, एपल 20 वर्षों से उसी पर टिकी’

मार्क जुकरबर्ग

13 जनवरी 2025:

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आईफोन निर्माता एपल पर निशाना साधा है। जुकरबर्ग ने आरोप लगाया है कि एपल ने आईफोन के बाद कोई बड़ा अविष्कार नहीं किया है और कंपनी बीते 20 वर्षों से सिर्फ आईफोन के दम पर कारोबार कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एपल डेवलपर्स पर मनमाने नियम थोप रही है।

क्या बोले जुकरबर्ग?

एक पॉडकास्ट के दौरान मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘आईफोन एक बेहतरीन अविष्कार है, खासकर जब दुनिया में लगभग सभी के पास फोन हैं। लेकिन एपल ने कई मनमाने नियम लागू कर रखे हैं और ऐसा लगता है कि कंपनी लंबे समय से कोई नया बड़ा अविष्कार नहीं कर पाई है। स्टीव जॉब्स ने आईफोन का अविष्कार किया था, लेकिन बीते 20 वर्षों से एपल उसी पर निर्भर है।’

जुकरबर्ग ने आगे कहा कि आईफोन के नए मॉडल्स में बड़े अपग्रेड की कमी है और इसी वजह से कंपनी को बिक्री में संघर्ष करना पड़ रहा है।

‘लोगों को निचोड़कर लाभ कमा रही एपल’

जुकरबर्ग ने आरोप लगाया कि एपल डेवलपर्स पर 30 प्रतिशत कमीशन लगाकर और उपभोक्ताओं को AirPods जैसे अतिरिक्त उपकरण खरीदने के लिए प्रेरित करके अत्यधिक मुनाफा कमा रही है। उन्होंने कहा, ‘वे AirPods जैसी शानदार चीजें बनाते हैं, लेकिन उन्होंने किसी और कंपनी के लिए ऐसे उत्पाद बनाने की क्षमता को पूरी तरह बाधित कर दिया है, जो उसी तरह आईफोन से कनेक्ट हो सके।’

गोपनीयता और सुरक्षा पर भी सवाल

मेटा सीईओ ने एपल की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एपल को तीसरे पक्ष के डेवलपर्स पर प्रतिबंध लगाने के बजाय सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। जुकरबर्ग का मानना है कि अगर एपल अपने नियमों में ढील दे, तो कंपनी का मुनाफा दोगुना हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *