यूपी: 15,573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाओं का तोहफा, आगरा-मथुरा सहित कई जिलों को होगा लाभ

हाईवे विकास

20 जनवरी 2025:

उत्तर प्रदेश में 15,573 करोड़ रुपये की नई हाईवे परियोजनाओं पर काम शुरू होने जा रहा है। इनसे कानपुर, बाराबंकी, बहराइच, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बरेली सहित कई जिलों को बड़ी राहत मिलेगी। चार परियोजनाओं की वित्तीय बिड खुल चुकी हैं, जबकि पांच परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दिल्ली कार्यालय के अनुसार, बरेली के 4-6 लेन दक्षिणी बाईपास के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। यह बाईपास 30 किमी लंबा होगा, जिसकी अनुमानित लागत 2,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, कबरई-कानपुर फोरलेन और बाराबंकी-जरवल (पैकेज-1) के लिए भी डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनकी अनुमानित लागत क्रमश: 3,900 करोड़ रुपये और 1,550 करोड़ रुपये है। बाराबंकी-जरवल पैकेज-1 लगभग 35.7 किमी लंबा होगा।

घाघरा नदी पर फोरलेन ब्रिज और आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) के साथ बाराबंकी-जरवल मार्ग का पैकेज-2 तैयार किया जाएगा। 7.3 किमी लंबी इस परियोजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, जरवल से बहराइच के बीच 58.4 किमी लंबे मार्ग के निर्माण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है, जिसकी लागत 2,050 करोड़ रुपये होगी।

कानपुर रिंग रोड फेज-2 और मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली फोरलेन (पैकेज-4) के लिए वित्तीय बिड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही, आगरा-अलीगढ़ एनएच-93 के 28 किमी लंबे पैकेज-1 और 36.9 किमी लंबे पैकेज-2 के लिए भी बिड प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इन चार परियोजनाओं की कुल लागत 5,324 करोड़ रुपये है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश के प्रमुख जिलों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे यातायात सुगम होने के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *