महाकुंभ: विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में उठेगी आवाज, अब मथुरा-काशी पर होगा फोकस; वक्फ बोर्ड पर भी होगी चर्चा

महाकुंभ

21 जनवरी 2025:

पिछले कई कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शिविर में अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया था। 2019 के कुंभ में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया, और अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है। अब महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है, जहां विहिप के शिविर में इस बार भी संत सम्मेलन आयोजित होगा।

संत सम्मेलन में इस बार सबसे प्रमुख मुद्दा वक्फ बोर्ड को समाप्त करने का होगा। केंद्रीय मार्गदर्शक कमेटी की बैठक में भी वक्फ बोर्ड पर चर्चा होगी। विहिप के कुंभ और महाकुंभ में हमेशा सनातनी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है, और इसी बैठक में संत सम्मेलन के एजेंडे तय होते हैं। इस बार जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें धर्मांतरण, मंदिरों पर कब्जा और ज्ञानवापी-मथुरा जैसे राष्ट्रीय मुद्दे शामिल होंगे। साथ ही, वक्फ बोर्ड के खिलाफ संतों-महंतों ने विरोध की आवाज भी उठानी शुरू कर दी है।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद अब विहिप मथुरा और काशी के मंदिरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। संत सम्मेलन में मंदिरों के अधिग्रहण को समाप्त करने का मुद्दा भी उठ सकता है।

योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया:
महाकुंभ की पूर्वसंध्या पर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर आयोजन होने का दावा किया था, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड? ऐसी बातें भू-माफिया ही कर सकता है। वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड मत बनाइए।”

विहिप के महाकुंभ नगर में होने वाले कार्यक्रम:

  • 24 जनवरी: केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक
  • 25 जनवरी: साध्वी सम्मेलन
  • 25-26 जनवरी: संत सम्मेलन
  • 27 जनवरी: युवा संत सम्मेलन

– अशोक तिवारी, विहिप अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *