Ranji Trophy: 12 साल बाद वापसी में विराट कोहली का फीका प्रदर्शन, सिर्फ 6 रन बनाकर हुए आउट

रणजीट्रॉफी2025

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2025 में दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है। मैच के दूसरे दिन जैसे ही विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे, स्टेडियम में जोरदार उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने ‘कोहली-कोहली’ के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया। हालांकि, यह जोश ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया, क्योंकि कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।

15 गेंदों में 6 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड

दिल्ली की पहली पारी का दूसरा विकेट गिरने के बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन कुछ ही मिनटों में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली ने 15 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र 6 रन बनाए। उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और कुछ फैंस मायूस होकर स्टेडियम से बाहर जाते दिखे।

कोहली का जादू बरकरार, दर्शकों का जबरदस्त उत्साह

पहले दिन रिकॉर्ड 12,000 से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे और दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में फैंस कोहली को देखने आए। वह जब पवेलियन में शैडो बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, तब भी कैमरा उन पर फोकस होते ही फैंस ने जोरदार चीयर किया।

रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। दिल्ली ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 41/1 का स्कोर बनाया था। यश ढुल 32 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।

12 साल बाद रणजी में उतरे, लेकिन फेल रहे

विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेले। पिछली बार उन्होंने नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेला था। इस बार उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह असफल रहे। हाल के महीनों में भी कोहली का फॉर्म मिलाजुला रहा है।

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 6 पारियों में 91 रन बनाए थे।
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 पारियों में 190 रन ही बना सके थे।
  • भारत को इन दोनों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

रेलवे की पारी: उपेंद्र और कर्ण शर्मा ने बचाई लाज

रेलवे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत में संघर्ष किया। नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने रेलवे के 5 विकेट 66 रन पर गिरा दिए। इसके बाद उपेंद्र यादव (76) और कर्ण शर्मा (50) की साझेदारी ने रेलवे को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

  • उपेंद्र ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए।
  • कर्ण शर्मा ने 50 रन की अहम पारी खेली।
  • दिल्ली के लिए सैनी और सिद्धांत ने 3-3 विकेट लिए, जबकि ग्रेवाल को 2 विकेट मिले।

कोहली का मैदान पर अलग अंदाज

भले ही कोहली बल्लेबाजी में असफल रहे, लेकिन उनके मैदान पर रहने से खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त ऊर्जा बनी रही। वह स्लिप में खड़े होकर टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आए।

स्टेडियम में उनकी मौजूदगी ही दर्शकों के लिए आकर्षण बनी रही, लेकिन फैंस को बड़ी पारी का इंतजार अभी भी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *