दिल्ली स्कूलों में बम धमकी: देर रात धमकी भरे मेल से हड़कंप

बम धमकी

13 दिसंबर 2024 :

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देकर हड़कंप मचा दिया गया। शुक्रवार सुबह ई-मेल के जरिए धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत हरकत में आईं। हालांकि जांच के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

छह स्कूलों को मिली धमकी

धमकी भरे ई-मेल साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डिफेंस कॉलोनी), दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सफदरजंग), वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (रोहिणी), भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल और डीपीएस (अमर कॉलोनी) को भेजे गए थे। डीपीएस स्कूल ने सभी अभिभावकों को संदेश भेजकर छुट्टी की घोषणा कर दी।

ई-मेल में समय और विवरण

बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला ई-मेल देर रात 12:54 बजे भेजा गया। दमकल विभाग को सुबह 4:21 बजे भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सूचना मिली, 6:21 बजे कैम्ब्रिज स्कूल से और 6:35 बजे डीपीएस अमर कॉलोनी से कॉल आई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। बम निरोधक दस्ते ने सभी स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

ई-मेल में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का उल्लेख

इस बार धमकी भरे ई-मेल में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का भी जिक्र किया गया है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी की शरारत तो नहीं।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

29 नवंबर को भी दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी तलाशी के बाद पुलिस ने खबर को झूठा करार दिया था।

पुलिस और दमकल विभाग की सतर्कता

हाल की घटना के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें सतर्क हैं। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश जारी है।