बिहार: ‘विपक्ष करता रहेगा हंगामा, पास हो जाएगा ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल’, अश्विनी चौबे का तंज

अश्विनी चौबे विपक्ष एक देश-एक चुनाव हंगाम

18 दिसंबर 2024 :

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को सुपौल के दौरे पर थे, जहां उन्होंने जिले के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी की देन है कि कोसी महासेतु के निर्माण से मिथिलांचल के दो हिस्से एक हो सके। उन्होंने अटल जी के सिद्धांतों को अपनाने और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में सभी से योगदान देने की अपील की।

विपक्ष की तुलना मेंढक से की
कार्यक्रम के दौरान अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष टर-टर करता रहेगा, लेकिन ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पास होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी चुनाव एक साथ होंगे। इससे सरकार को पांच साल तक निर्बाध रूप से काम करने का मौका मिलेगा और आचार संहिता के कारण विकास कार्य बाधित नहीं होंगे। साथ ही, चुनावों पर होने वाला खर्च भी घटेगा। उन्होंने विपक्ष से सार्थक भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि शोर मचाने और दुष्प्रचार करने के बजाय सकारात्मक विपक्ष बनें।

बांग्लादेश में सनातन धर्मावलंबियों पर हमलों की निंदा
अश्विनी चौबे ने बांग्लादेश में हो रहे सनातन धर्मावलंबियों पर हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिस बांग्लादेश को भारत ने आजाद कराया, वहां कट्टरवादी ताकतें हावी हो रही हैं। इस्कॉन पर हुए हमलों और उनके धर्मगुरु की गिरफ्तारी को कट्टरवाद की पराकाष्ठा बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी गतिविधियां तुरंत नहीं रुकीं, तो बांग्लादेश खुद कई टुकड़ों में बंट सकता है।

सीमांचल में घुसपैठ रोकने पर जोर
अश्विनी चौबे ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ की समस्या पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस समस्या को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों को आत्मसात करने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

अश्विनी चौबे के इस दौरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दिया है।