25 दिसंबर 2024:
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। लगातार हिमपात के कारण कई हाईवे और सड़कें बंद हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग और कुफरी में भारी बर्फबारी के कारण 10,000 पर्यटक फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 115 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। बर्फ हटाने के लिए 268 मशीनों की तैनाती की गई है, जिनमें 70 विभागीय जेसीबी, 96 किराए की मशीनें, 13 उन्नत स्नो ब्लोअर और 13 बुलडोजर काम कर रहे हैं। पंजाब में घना कोहरा और राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा हरियाणा में बारिश हुई है। राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़, चुरू और बीकानेर में 10 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। राजस्थान में अगले तीन दिन और मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस कारण राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
सर्दी की चपेट में घाटी और अन्य उत्तर भारतीय इलाके
जम्मू-कश्मीर की घाटी में पारा सामान्य से 2 से 5 डिग्री तक नीचे गिर चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को चिनाब वैली और पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हल्की बर्फबारी हो सकती है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 6.6, पहलगाम में माइनस 7.8, गुलमर्ग में माइनस 7.4 और जम्मू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गंगोत्री का न्यूनतम तापमान माइनस 20.6 डिग्री और यमुनोत्री में माइनस 8.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल के कुकुमसेरी में भी माइनस 7.8 डिग्री तापमान रहा। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, और हरियाणा में अगले दो दिनों में पारा 2 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।
औली में बर्फबारी और पर्यटकों की उमड़ी भीड़
क्रिसमस से एक दिन पहले औली में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। सोमवार रात बर्फबारी शुरू हुई और सुबह तक औली में आधा फीट तक बर्फ जम चुकी थी। पर्यटक बर्फ में अटखेलियाँ करते हुए स्कीइंग का आनंद ले रहे थे।
हिमाचल प्रदेश में सड़कों की स्थिति
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला और मनाली पहुंचे पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लाहौल के सिस्सू और कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक फंसे 9,500 सैलानियों को निकाला गया। 350 बंद सड़कों में से 235 को बहाल किया गया है, जबकि 356 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप हैं।
उत्तराखंड में बर्फबारी और पाले का अलर्ट
गंगोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 20.6 डिग्री, यमुनोत्री में माइनस 8.9 डिग्री और केदारनाथ में माइनस 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देहरादून के चकराता में भी बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में बुधवार और बृहस्पतिवार को पाला गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बर्फबारी और बारिश के कारण उत्तर भारत में ठंड की स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले दिनों के लिए और भी सर्दी और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
Leave a Reply