प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर अनशन से उठाया, किया गिरफ्तार; BPSC प्रदर्शन समाप्त, हंगामे की संभावना

प्रशांत किशोर

6 जनवरी 2025:

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर अब राज्य सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। गांधी मैदान में आमरण अनशन के दौरान उन्हें जबरन हटाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे राज्य में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशांत किशोर के समर्थकों ने पुलिस को चेतावनी दी कि हाथ न चलाएं, अन्यथा बड़ा हंगामा खड़ा हो सकता है। गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को एम्स ले जाने की बात कही गई थी, लेकिन उन्हें कहां ले जाया गया, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रशांत किशोर की तबीयत अनशन के दौरान बिगड़ गई थी। ‘अमर उजाला’ ने रविवार को जानकारी दी थी कि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए बोलने पर रोक लगा दी थी। उन्हें भाषण देने और लंबी बातचीत से मना किया गया था ताकि उनका गला न सूखे। प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा की मांग और पेपर लीक के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे।

सोमवार सुबह गांधी मैदान में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया। एम्स ले जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्हें नौबतपुर ले जाए जाने की सूचना मिली। एम्स पहुंचने के बाद पुलिस ने संभावित हंगामे को देखते हुए वहां भर्ती नहीं कराया और नौबतपुर की ओर रवाना हो गई।

रविवार को प्रशांत किशोर ने बताया था कि ‘नवगठित वाईएसएस के 51 सदस्यों में से 42 ने इस आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है। वाईएसएस के सभी सदस्य विभिन्न राजनीतिक संगठनों से जुड़े हैं और छात्र हित में आंदोलन के लिए एकजुट हैं।’ पटना में 29 दिसंबर को बीपीएससी परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसके विरोध में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे।

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर और अन्य लोग गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के सामने प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध धरना दे रहे थे। प्रशासन ने उन्हें निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में धरना देने का नोटिस दिया था। बार-बार आग्रह और पर्याप्त समय देने के बावजूद न हटने पर सोमवार सुबह उन्हें उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएम ने बताया कि सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *