लखनऊ हत्याकांड: ‘मेरे घर बनवा देना राम मंदिर…’ – असद के पिता का पांच हत्याओं से पहले लिखा गया पत्र

लखनऊ हत्याकांड

2 जनवरी 2025:

इस पत्र में असद और उसके पिता बदर ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कुछ लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। बदर ने लिखा कि 18 दिसंबर को उनके घर पर पथराव किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने पुलिस को डायल 112 पर फोन करके सूचना दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इस घटनाक्रम से आहत होकर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने और अपने मकान में राम मंदिर बनवाने की घोषणा की। साथ ही, परिवार की सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई। शिकायती पत्र में बदर ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, आगरा के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस उप-आयुक्त, थाना छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त और थाना ट्रांस यमुना के प्रभारी को नामित किया।

पत्र में बदर ने लिखा कि वह मकान संख्या-183, इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया में रहते हैं और छोटी परचून की दुकान चलाते हैं। आरोपियों ने 16 दिसंबर को उनकी दुकान पर ऑटो से टक्कर मारी, जिससे उनकी छोटी बेटी आलिया को चोट लगी। पुलिस को शिकायत करने पर राजीनामा कराकर मामला बंद कर दिया गया।

इसके बाद 18 दिसंबर की सुबह आरोपियों ने उनके घर पर फिर पथराव किया और बेटियों के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बदर ने पत्र में उल्लेख किया कि पुलिसकर्मी आने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने लिखा कि वह और उनका परिवार आरोपियों के डर से इतने दहशत में हैं कि उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने और राम मंदिर बनाने की घोषणा की। पत्र में उन्होंने कहा कि यदि उनके परिवार को कुछ होता है, तो उनकी पूरी जायदाद हिंदू मंदिर ट्रस्ट के नाम कर दी जाए।