हिमाचल में 2 साल में 39 हजार युवाओं को रोजगार, CM सुक्खू ने पेश किए आंकड़े; भर्ती प्रक्रिया जारी

हिमाचल

10 जनवरी 2025:

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो वर्षों में 39,220 युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। इनमें 13,704 नौकरियां सरकारी क्षेत्र में दी गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी रखने की जानकारी दी।

बुधवार को मुख्यमंत्री ने श्रम एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को विभाग के कार्यों के डिजिटाइजेशन और आधुनिक तकनीकों के उपयोग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कार्यों का डिजिटाइजेशन किया जाना चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों में कुशल व्यक्तियों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध होना चाहिए।

प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना’ शुरू की है। परिवहन विभाग ने अब तक ई-टैक्सी खरीद पर अनुदान के लिए 121 अभ्यर्थियों की सिफारिश की है। इन ई-टैक्सी को सरकारी विभागों से जोड़ा जाएगा और ई-टैक्सी मालिकों को निश्चित आय प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार पहले चरण में 200 ई-टैक्सी परमिट देने पर विचार कर रही है। यह पहल राज्य के पर्यावरण को संरक्षित करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है, जो राज्य के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है क्योंकि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है। प्रदेश सरकार प्रशिक्षित श्रम शक्ति को विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास कर रही है। इसके तहत दुबई स्थित ईएफएस फेसिलिटी सर्विस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है और प्रदेश के पांच युवाओं को सऊदी अरब में रोजगार प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विदेश में काम करने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में श्रम एवं रोजगार सचिव प्रियंका बासु इंगटी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, श्रम एवं रोजगार आयुक्त वीरेंद्र शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।