MP News: ईडी की छापेमारी में 73 करोड़ बरामद, कंपनी मालिक पायल ने की आत्महत्या की कोशिश; चिराग पासवान के करीबी निशाने पर

ईडी_छापेमारी

भोपाल: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खा लिया। गुरुवार रात उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और पांच अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं।

ईडी की छापेमारी में बड़े खुलासे

बुधवार को ईडी ने भोपाल, सीहोर और मुरैना स्थित कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच में एजेंसी को करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज, 25 लाख रुपये नकद, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें, 6.26 करोड़ रुपये की एफडी और 66 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले।

ईडी ने यह कार्रवाई आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) भोपाल द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर की। जांच में सामने आया कि कंपनी ने मिलावटी दूध उत्पाद बनाकर फर्जी लैब प्रमाण पत्रों के जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा। ईडी को 63 जाली प्रमाण पत्र मिले, जिनका इस्तेमाल उत्पादों के निर्यात के लिए किया गया था।

सुसाइड नोट में चिराग पासवान समेत छह लोगों के नाम

पुलिस को मिले कथित सुसाइड नोट में पायल मोदी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेश पंजाबी पर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि ये लोग चिराग पासवान की पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर मोदी की कंपनियों पर CGST, FFSI, EOW और ED की छापेमारी करवा रहे थे।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पायल मोदी का अस्पताल में इलाज जारी है।